IMG-LOGO

महासमुंद : रेत खदान उत्खनन पट्टा आबंटन के ल‍िए इलेक्ट्रॉनिक नीलामी 20 नवंबर तक

Posted on: 2025-10-25
IMG

महासमुंद : रेत खदान उत्खनन पट्टा आबंटन के ल‍िए इलेक्ट्रॉनिक नीलामी 20 नवंबर तक

महासमुंद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। कलेक्टर कार्यालय महासमुंद द्वारा इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से ग्राम खड़सा एवं मोहकम रेत खदान उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाना है। जिसके लिए अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदारों का निविदा आमंत्रित किया गया है।

खनिज अधिकारी ने बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 कुल सात दिवस तक जमा की जाएगी। बोलियां केवल ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी।

Tags: