IMG-LOGO

जगदलपुर छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला में किसान हुए शामिल

Posted on: 2025-10-24
IMG
जगदलपुर छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला में किसान हुए शामिल

जगदलपुर, 24 अक्टूबर। सांसद बस्तर महेश कश्यप शुक्रवार को कुुम्हरावण्ड स्थित शहीद गुण्डाधुर एग्रीकल्चर कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय किसान मेले में शाम‍िल हुए।

सांसद बस्तर महेश कश्यप ने स्थानीय भतरी बोली में सम्बोधित करते हुए कहा कि, कृषि प्रधान देश में उन्नत खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर सकारात्मक प्रयास कर रही है, और किसानों के हितों के प्रति कटिबद्ध होकर अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।

इन योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित होकर अच्छी खेती-किसानी करें और घर-परिवार को खुशहाली की ओर अग्रसर करें । उन्हाेने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी कृषि पेशे से जुड़ी है, हमारे अन्नदाता देश की जनता को खाद्यान्न उपलब्ध करवा रहे हैं। इन अन्नदाताओं की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी प्रयासों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार हरेक किसानों तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार के किसान हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया और इन योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किसानों से किया। ​

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने आय संवृद्धि के लिए खेती-किसानी के साथ ही पशुपालन, कुक्कुटपालन मत्स्यपालन, उद्यानिकी फसलों की खेती, मधुमक्खीपालन जैसी आयमूलक गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने पर जोर देते हुए कहा कि कृषि के आनुषांगिक गतिविधियों से अतिरिक्त आय होने के फलस्वरूप किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने इस दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होने का आग्रह किसानों से किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने उन्नत खेती-किसानी के साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल देते हुए वर्तमान में मिलेट्स की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों से आग्रह किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजनांतर्गत मोहन कश्यप एवं विजय ठाकुर को अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। वहीं 10 किसानों को पीएम किसान क्रेडिट कार्ड तथा तीन मत्स्यपालन स्व सहायता समूहों को मछलीपालन जाल एवं आइसबॉक्स प्रदान किया गया। साथ ही अतिथियों एवं किसानों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी विभाग सहित इन्द्रावती फार्मर प्रोड्यूसर आर्गनाइजेशन के प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली गई। किसान मेला में गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने उन्नत खेती-किसानी की नवीन तकनीक, उन्नत किस्म, नवाचार, आधुनिक कृषि यंत्रों इत्यादि के साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, पूर्व विधायक लछुराम कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि‍ तथा गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पीके सलाम, सयुंक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. डीके नेताम, उपसंचालक उद्यानिकी आकांक्षा सिन्हा और अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Tags: