IMG-LOGO

भूपेश बघेल ने पारंपरिक वेशभूषा में की गोवर्धन पूजा, भाजपा पर कसा तंज, कहा- धर्म केवल उनका वोट लेने का माध्यम

Posted on: 2025-10-22
IMG

रायपुर: बुधवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने रायपुर निवास में सपरिवार गायों की पूजा की. गोवर्धन पूजा को लेकर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं, साथ ही पारंपरिक परिधान में वे नजर आए. उन्होंने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ के त्योहारों को अच्छे से नहीं मनाने की आरोप लगाया

भगवान कृष्ण के साथ प्रकृति की भी पूजा: गोवर्धन पूजा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं. भगवान कृष्ण युग प्रणेता थे और उन्होंने अंधविश्वास के खिलाफ शंखनाद किया. समाज को प्रकृति पूजा की ओर मोड़ा इसलिए गोवर्धन की पूजा की जाती है. तब से लेकर आज तक हम सभी गोवर्धन पूजा करते आए हैं.

मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी तो विश्व आदिवासी दिवस भी नहीं मनाती. उनके कई नेता छत्तीसगढ़ के त्यौहार को नहीं मनाते, इसलिए आज उनकी सरकार है तो सूना-सूना दिख रहा है. इससे उनको कोई मतलब नहीं है, धर्म केवल उनका वोट लेने का माध्यम है.


Tags: