IMG-LOGO

छत्तीसगढ़ के 25 साल : जमीन पर विकास की गौरव यात्रा, देश के आसमान पर सूर्य किरण की शौर्य गाथा

Posted on: 2025-10-22
IMG

रायपुर : छत्तीसगढ़ में स्थापना दिवस को लेकर के तैयारियां जोरों से चल रही है. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर नवा रायपुर में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रजत जयंती के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम भी हिस्सा लेगी.

स्थापना दिवस पर सूर्यकिरण की दिखेगी कलाबाजी : वायु सेवा के सूर्य किरण महोत्सव को लेकर होने वाले आयोजन हाउस में वायु सेवा के शामिल होने को लेकर के ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय रक्षा मंत्रालय के विंग कमांडर और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार ,झारखंड और छत्तीसगढ़ के मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर देवार्थो धर ने जानकारी दी.उन्होंने बताया कि सूर्यकिरण भारतीय वायुसेना की एयरोबेटिक टीम है. वो नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर शामिल होगी और कई तरह के अपने हवाई प्रदर्शन को करेगी.


5 नवंबर को होगा एयर शो : मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के पीआरओ देवार्थो धर ने बताया कि भारतीय वायुसेना की विश्व विख्यात सूर्यकिरण की टीम 5 नवंबर 2025 को नवा रायपुर में सेंध झील के ऊपर एक प्रदर्शन करेगी. राज्य के गठन के रजत जयंती समारोह के एक हिस्से के रूप में वायु सेवा शामिल होगी. यह भारतीय वायुसेना के कौशल अनुशासन और टीम भावना को दिखाते हुए सूर्य किरण जेट विमान की करतब करेगा.

2 को आएंगे विमान- देवार्थो धर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा इसके लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है. 2 तारीख को सभी विमान रायपुर पहुंचेंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार दो तारीख की देर शाम विमान या तीन तारीख को यहां पहुंच जाएंगे. 4 तारीख को रायपुर में एक रिहर्सल किया जाएगा. जबकि 5 तारीख को 10 बजे से 12 तक फाइनल सूर्य किरण के करतब दिखाए जाएंगे.

भारतीय वायु सेना ने जारी किया वीडियो- छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 साल को लेकर मनाए जा रहे रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए सूर्य किरण के फाइटर प्लेन का एक वीडियो भारतीय वायु सेना ने जारी किया है. इस बारे में देवार्थो धर ने बताया कि यह आधुनिक तकनीक और प्रणाली है. इसका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के युवाओं को अपने सेवा के प्रति देश के प्रति प्रोत्साहित करना है और उसी को लेकर इस काम को हम लोग कर रहे हैं.

31 अक्टूबर को आएंगे पीएम- छत्तीसगढ़ के स्थापना के 25 साल पूरा होने को लेकर आयोजित जयंती समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को रायपुर आएंगे. 1 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और इस अवसर पर कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार म्यूजियम का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री 1 नवंबर को करेंगे.

पहली बार होगा सैन्य प्रदर्शन: कार्यक्रम की संपूर्ण योजना और आयोजन भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय एवं राज्य प्रशासन के संयुक्त समन्वय से की जाएगी. सूर्य किरण टीम निर्धारित अभ्यास और सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रदर्शन करेगी. यह पहली बार होगा जब राज्य स्थापना दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर राजधानी रायपुर में ऐसा भव्य सैन्य प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ के गौरव को नई ऊंचाई देगा.

Tags: