एमी अवार्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट आई सामने, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीन स्मार्ट को
Posted on:
2025-09-15
एमी अवार्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट आई सामने, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीन स्मार्ट को
मनोरंजन जगत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिने जाने वाले एमी अवार्ड्स का 77वां संस्करण लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित हुआ। पहली बार इस शो की मेजबानी अमेरिकी स्टैंडअप कॉमेडियन नैट बार्गेट्ज ने की।
इस बार अवार्ड्स में \'सेवरेंस\', \'द पिट\', \'एडोलसेंस\' और \'द स्टूडियो जैसी सीरीज का जलवा छाया रहा। अब आखिरकार एमी अवार्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है।
कॉमेडी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब सेठ रोजेन को उनकी सीरीज \'द स्टूडियो\' के लिए मिला। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीन स्मार्ट ने \'हैक्स\' के लिए अपने नाम किया।
मंच से उन्होंने \'हैक्स\' की पूरी टीम और कलाकारों का आभार जताया। ड्रामा कैटेगरी की बात करें तो ब्रिट लोअर को \'सेवरेंस\' में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया, जबकि एडम स्कॉट ने भी इसी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब हासिल किया।
अभिनेत्री कैथरीन लानासा को \'द पिट\' के लिए ड्रामा सीरीज की सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड मिला। मंच पर आते ही वह भावुक हो उठीं और अपनी पूरी टीम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
कॉमेडी सीरीज श्रेणी में इस साल दो बड़े नामों ने बाजी मारी। \'द स्टूडियो\' के लिए सेठ रोजेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड मिला, जबकि \'द ओनर\' के लिए इवान गोल्डबर्ग को यह सम्मान दिया गया।
ड्रामा सीरीज में \'सेवरेंस\' के सेठ मिलचिक का दमदार किरदार निभाने वाले ट्रैमेल टिलमैन ने सहायक अभिनेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, ओवन कूपर ने \'एडोलेसेंस\' के लिए अवॉर्ड जीतकर नया इतिहास रच दिया। महज 15 साल की उम्र में वह यह सम्मान हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष अभिनेता बने।
77वें एमी अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट ड्रामा सीरीज – द पिट
बेस्ट एक्टर (ड्रामा सीरीज) – नूह वाइल (द पिट)
बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) – ब्रिट लोअर (सेवरेंस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज) – ट्रैमेल टिलमैन (सेवरेंस)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज) – कैथरीन लानासा (द पिट)
बेस्ट डायरेक्टर (ड्रामा सीरीज) – एडम रैंडल (स्लो हॉर्सेज)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज – द स्टूडियो
बेस्ट एक्टर (कॉमेडी सीरीज) – सेठ रोजेन (द स्टूडियो)
बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) – जीन स्मार्ट (हैक्स)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी सीरीज) – जेफ हिलर (समबडी समव्हेयर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) – हान्नाह ऐनबिंडर
बेस्ट डायरेक्टर (कॉमेडी सीरीज) – सेठ रोजेन (द स्टूडियो)
बेस्ट लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज – एडोलसेंस
बेस्ट एक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज) – स्टीफन ग्राहम (एडोलसेंस)
बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज) – क्रिस्टिन मिलिओटी (द पेंगुइन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म) – ओवेन कूपर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म) – एरिन डोहर्टी (एडोलसेंस)
बेस्ट डायरेक्टर (लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म) – फिलिप बैरंटिनी (एडोलसेंस)
बेस्ट टॉक सीरीज – द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट
आउटस्टैंडिंग रियलिटी कम्पटीशन – द ट्रेटर्स