IMG-LOGO

कुटरू-फरसेगाढ़ अधूरे मार्ग निर्माण हेतु बीजापुर विधायक ने कलेक्टर काे सौंपा मांग पत्र

Posted on: 2025-09-08
IMG
कुटरू-फरसेगाढ़ अधूरे मार्ग निर्माण हेतु बीजापुर विधायक ने कलेक्टर काे सौंपा मांग पत्र

बीजापुर, 8 सितम्बर। जिले के क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने सोमवार को कुटरू फरसेगढ़ मार्ग के औद्योगिक निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से स्थापित करने का निर्णय लिया है। मांग पत्र में वर्ष 2021-22 में छत्तीसगढ़ कुटरू फर्सेगढ़ मार्ग पर लगभग 12.60 किमी सड़क का निर्माण, डामरीकरण सहित पुल पुलियों का निर्माण शेष है।

सड़क अधूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों को आने वाले समय में फाई पोर्टपोर्ट का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों के पोर्टफोलियो के संबंध में अंतिम रूप से विस्तृत चर्चा करते हुए एक पत्र भी जारी किया गया।

Tags: