स्टार प्लस के शो \'अनुपमा\' में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। कोठारी और शाह परिवार के लोगों के बीच खूब लड़ाई-झगड़ा हो रहा है। शो में अब तक देखा गया है कि राही ने फिनाले में अनुपमा को एक और मौका दिया।
वहीं दूसरी ओर, ख्याति और वसुंधरा को हार का डर सता रहा है। शो में जल्द ही एक बहुत बड़ा बवाल होने वाला है। फिनाले में अनुपमा और राही एक-दूसरे को घूरती नजर आएंगी। इसी बीच डांस कॉम्पिटिशन के मेकर्स अनुपमा और राही का एक वीडियो वायरल कर देंगे। वीडियो वायरल होते ही राही और अनुपमा की खूब बदनामी होगी।
राही फिनाले से बाहर हो जाएगी। इस बीच, माही एक नई चाल चलने वाली है और राही को सबक सिखाने की सोच रही है। डांस करते-करते माही, राही को जमीन पर पटक देगी। राही को गिरता देख अनुपमा घबरा जाएगी और उसकी टीम के नंबर कट जाएंगे।
राही फिनाले से बाहर हो जाएगी, ऐसे में माही की योजना सफल हो जाएगी। इसके बाद वसुंधरा राही और माही पर गुस्सा होने वाली है। वसुंधरा कहेगी कि राही ने अपने ससुराल वालों को धोखा दिया है। वहीं दूसरी तरफ, प्रेम बुरे वक्त में राही का साथ देगा। हारकर राही खूब रोएगी। राही को सबक सिखाकर माही राहत की सांस लेगी। वहीं ख्याति भी राही की जिंदगी नर्क बनाने वाली है।