गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वितरक शाखा नहर के माध्यम से अंतिम छोर के ग्रामों जैसे- पाली, सिर्री, पेंड्रा व रोबा के किसानों को खरीफ फसल सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस. के. बर्मन के मार्गदर्शन मे छुरा व पाण्डुका अनुविभागीय अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के प्रयास एवं पेंड्रा पंचयात के सरपंच मिथलेश साहू एवं पाली पंचायत के उपसरपंच चम्पू मारकंडे के साथ किसानों के प्रयास से अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जा रहा है।
जल संसाधन विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों से अपील की गई है कि पानी का सही उपयोग करे, व्यर्थ बर्बाद ना करे, नहरों मे बेवजह अवरोध उत्पन्न कर क्षतिग्रस्त न करे। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर विभागीय मैदानी कर्मचारियों से संपर्क करे।