IMG-LOGO

जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का हुआ आगाज

Posted on: 2025-08-30
IMG
जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम का हुआ आगाज

गरियाबंद । संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें के दिशा-निर्देशानुसार शिशु संरक्षण माह विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम प्रदेश में 29 अगस्त से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में कलेक्टर  बी.एस. उईके ने आज ग्राम फुलकर्रा से जिले में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। कलेक्टर  बी.एस. उईके ने कार्यक्रम में बच्चों को विटामिन ए और आयरन फॉलिक एसिड की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री उईके ने कहा कि शिशु संरक्षण माह शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने एवं उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए विटामिन ए एवं आयरन फोलिक एसिड दवा का निशुल्क का वितरण किया जाता है।

उन्होंने पालकों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को दवा का सही खुराक अवश्य पिलाएं। इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उनका स्वास्थ्य भी मजबूत होता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी गंभीरता पूर्वक शिशु संरक्षण कार्यक्रम के संचालन के निर्देश दिए।

इस दौरान गांव के सरपंच चूड़ामणि दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू.एस. नवरत्न, डीपीएम  गनपत नायक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. बारा, जिला टीकाकरण अधिकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत जांगड़े एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों, व ग्रामीण जनों की उपस्थिति में बच्चों को विटामिन ए की खुराक शिशु संरक्षण माह के तहत दिया गया।

कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ नवरत्न ने बताया कि  जिले में शिशु संरक्षण माह 29 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत 09 माह से 59 माह तक के 58537 बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाया जाना है एवं 06 से 59 माह के 61981 बच्चों हेतु आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप बोटल वितरित किया जाना है। शिशु संरक्षण माह के दौरान ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (टीकाकरण दिवस) में प्रदाय किये जाने वाले सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाना है।

जिसमें मुख्य रूप से विटामिन-ए अनुपूरक, आई.एफ.ए. सिरप वितरण, एनीमिया, स्क्रीनिंग एवं स्तनपान संबंधित गतिविधियां किया जाना है। जिसके अंतर्गत मंगलवार व शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार के तहत 02, 09, 16, 23 एवं 30 सितम्बर 2025 शामिल है। शुक्रवार में  29 अगस्त, 05, 12, 19 एवं 26 सितम्बर शामिल है। उक्त दिवसों में शिशु संरक्षण माह की गतिविधियों में विभिन्न सेवाएं दी जाएगी। इसके अंतर्गत विटामिन-ए सिरप निर्धारित आयु के बच्चों को निश्चित अंतराल में दी जाएगी। साथ ही आई.एफ.ए. सीरप दिया जाएगा। ड्यू बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

बच्चों का वजन लिया जायेगा। पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी दी जाएगी। आंगनबाड़ी स्थित सत्रों में संपूरक पोषण आहार की सेवाओं को हितग्राहियों की पात्रता व पोषक तत्वों की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में उपचार एवं पुनर्वास हेतु भर्ती किया जाएगा।

इसके अलावा व्ही.एच.एस.एन.डी. में प्रदाय किये जाने वाली अन्य समस्त सेवायें प्रदान की जाएगी। सीएमएचओ ने बताया कि शिशु संरक्षण माह में दी जाने वाली दवाईयों की खुराक अंतर्गत विटामिन श्एश् की गतिविधि में 9 माह से 12 माह तक के बच्चों को 1 एमएल एवं 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल दवा का सेवन कराए जाएंगे।

इसी प्रकार अनुपूरण आई.एफ.ए. सिरप हेतु गतिविधि में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार 1-1 एमएल आयरन फॉलिक एसिड दिये जाएंगे। दवाएं सत्र के दौरान बच्चों को वितरित कर मितानिन के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान पिलाई जायेगी।

Tags: