IMG-LOGO

आंगनबाड़ी केन्द्रों में टॉय मेकिंग वर्कशॉप मनाया गया

Posted on: 2025-08-23
IMG
आंगनबाड़ी केन्द्रों में टॉय मेकिंग वर्कशॉप मनाया गया

गरियाबंद । रजत जंयती वर्ष 2025 के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित 1520 आंगनबाड़ी केन्द्रों में टॉय मेकिंग वर्कशॉप दिवस मनाया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर अनुपयोगी वस्तुओं (वेस्ट मटेरियल) का उपयोग करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पालकों एवं देखभालकर्ताओं, दादा-दादी स्थानीय शिल्पियों द्वारा साथ में मिलकर खिलौने/शिक्षण सामग्री, रंगीन काजग का खिलौना, बांस/लकड़ी सेे खिलौना, वेस्ट साड़ी से पैरदान, माचिस के डिब्बे से रेलगाड़ी, बिस्लरी बॉटल से झुमर, चिड़िया, गुलदस्ता, कॉच के बॉटल में पानी के साथ कलरभर  खिलौना आदि बनाया गया।

जिसका उपयोग आंगनबाड़ी केन्द्र में गतिविधि आयोजन के लिए किया जा सके। प्रति बच्चा वेस्ट मटेरियल से  01 खिलौना बनाया गया। 03 से 06 वर्ष के बच्चों के पालकों को घर से टॉय बनाकर लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ गांव में खिलौने दान करने का अभियान चलाया गया। इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौने की मात्रा बढ़ जायेगी। जिससे आंगनबाड़ी से लाभान्वित बच्चों को खिलौनों की पूर्ति हो जाएगी। इस कार्यक्रम में सबसे अच्छे टॉय बनाकर लाने वाले बच्चों/पालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार दिया गया।

Tags: