लंबे, घने और चमकदार बालों की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन बालों का झड़ना आज आम समस्या बन चुकी है। लोग महंगे उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, फिर भी स्थायी समाधान नहीं मिलता। ऐसे में आयुर्वेदिक नुस्खे मददगार साबित हो सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ एवं हर्बल क्वीन शहनाज़ हुसैन के अनुसार मुलेठी पाउडर बालों के झड़ने, डैंड्रफ और गंजेपन जैसी समस्याओं का रामबाण इलाज है।
उनका कहना है कि मुलेठी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण खोपड़ी को स्वस्थ रखते हैं। अगर डैंड्रफ की समस्या है तो नींबू, शहद और मुलेठी पाउडर का स्क्रब सप्ताह में दो बार लगाने से लाभ होगा।
वहीं हेयर फॉल और गंजेपन से निजात पाने के लिए मुलेठी पाउडर, केसर और दूध से बना मिश्रण रातभर बालों पर लगाने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा मुलेठी, दही और जैतून तेल से बना पेस्ट बालों को मजबूत करता है। केला, मेहंदी और मुलेठी पाउडर से तैयार हेयर मास्क बालों को पोषण देता है। असमय सफेद हो रहे बालों के लिए दही और मुलेठी का पेस्ट कारगर उपाय माना गया है।
शहनाज़ हुसैन कहती हैं कि मुलेठी को तेल या मास्क के रूप में नियमित रूप से प्रयोग करने से बाल झड़ने की समस्या कम होने के साथ-साथ बाल घने, काले और आकर्षक बनते हैं।